PARIKSHA PE CHARCHA 2.0
PARIKSHA PE CHARCHA 2.0 परीक्षा पर छात्रों से बात करेंगे पीएम मोदी, सीबीएसई समेत तमाम बोर्डों के छात्र यूं करें आवेदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के होनहारों से 29 जनवरी को रूबरू होंगे। पीएम छात्रों से परीक्षाओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से विद्यार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को भारत सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके बाद उनका चयन किया जाएगा। यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई समेत कई बोर्ड के विद्यार्थियों को मौका www.mygov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश के होनहारों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस परीक्षा में यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई समेत विभिन्न बोर्ड से पढ़ाई करने वाले कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। उन्हें वेबसाइट www.mygov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 16 व 17 जनवरी को विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन परीक...