Posts

Showing posts with the label मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ

मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ द्वारा बी के सिंह

Image
मातृ दिवस                                                  मदर्स डे की शुभकामनाये! !! बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ, तब जाकर थोडा सा सुकून  पाती है माँ; प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज़ है?, कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ; चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ, जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ! जब हमें बोलना भी नही आता था, तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ. और आज जब हम बोलना सीख गये, तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”! मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैँ तकदीर  का लिखा देखुँ , बस अपनी माँ की ” मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की “मेरी तकदीर” बुलँद है! प्यार करना कोई तुमसे सीखे प्यार कराना कोई तुमसे सीखे तुम ममता की मूरत ही नहीं, सब के दिल का एक टुकड़ा हो मैं कहती, कहता हूँ माँ, तुम हमेशा ऐसी ही रहना… || मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||